Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tu hi mera sahara hai,तू ही मेरा सहारा है,shyam bhajan

मुझको तेरा द्वार मिला अब, कोई द्वार न चाहूं श्याम। इतनी कृपा कर दो मुझ पर, जपता रहूं बस तेरा नाम।की बिना तेरे होना नहीं,की बिना तेरे होना नहीं, जिंदगी का गुजारा है। तू ही मेरा सहारा है।

नैन हुए बेचैन हमारे, जब से नैन निहारे हैं।नैन हुए बेचैन हमारे, जब से नैन निहारे हैं। सांवली सूरत मोहनी मूरत, पर अपना दिल हारे हैं। सांवरिया मेरा अब तु मुझे, मेरी जान से प्यारा है।तू ही मेरा सहारा है।सांवरिया मेरा अब तु मुझे, मेरी जान से प्यारा है।तू ही मेरा सहारा है।

मीठी सी मुस्कान तुम्हारी, बंसी की धुन प्यारी है।मीठी सी मुस्कान तुम्हारी, बंसी की धुन प्यारी है। मेरी जिससे यारी मेरा, प्यारा रमन बिहारी है। आए हैं हम शरण प्रभु, कितनों को ऊबारा है।तू ही मेरा सहारा है।आए हैं हम शरण प्रभु, कितनों को ऊबारा है।तू ही मेरा सहारा है।

मुझको तेरा द्वार मिला अब, कोई द्वार न चाहूं श्याम। इतनी कृपा कर दो मुझ पर, जपता रहूं बस तेरा नाम।की बिना तेरे होना नहीं,की बिना तेरे होना नहीं, जिंदगी का गुजारा है। तू ही मेरा सहारा है।

Leave a comment