Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kripa Tumhari Hai bansi wale by mahaveer sharma,कृपा तुम्हारी है बंसी वाले जो अपना मुझको बनाए रखा,krishna bhajan

कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा। सब जानते हो नहीं मैं लायक ,चरणों से फिर भी लगाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।

ना थामते तो भटकता रहता, जहां की ठोकर पग पग पे हता।ना थामते तो भटकता रहता, जहां की ठोकर पग पग पे सहता। तेरी कृपा ने ही तो कन्हैया, इन ठोकरो से बचाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।

हे नाथ तुम तो सभी के माझी, शरण में जो भी भव पार करते।हे नाथ तुम तो सभी के माझी, शरण में जो भी भव पार करते। मेरे भी मांझी बनकर के तुमने ,किनारे मुझको लगाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।

कैसे ना मांनु उपकार तेरा, मैं प्रीत तुझसे लगाए बैठा।कैसे ना मांनु उपकार तेरा, मैं प्रीत तुझसे लगाए बैठा। तुम ही तो हो कि सुन मुझे हर पल, मुसीबतो से  बचाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।

कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा। सब जानते हो नहीं मैं लायक ,चरणों से फिर भी लगाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।कृपा तुम्हारी है बंसी वाले, जो अपना मुझको बनाए रखा।

Leave a comment