Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mere Soye Bhag Jaga Diye Khatu wale ne by vijay rajput,सोए भाग्य जगा दिए रे उस खाटू वाले ने,shyam bhajan

जिनका दीवानो सा हाल हुआ, उनको  श्याम से मेरे प्यार हुआ। कुछ ना मांगे वह लख दाता, बस भाव का भूखा मेरा यार हुआ। भर दी झोली खाली मेरी, उस पगड़ी वाले ने।सोए भाग्य जगा दिए रे, उस खाटू वाले ने।।मेरे सोए भाग्य जगा दिए रे, उस खाटू वाले ने

रोशनी तेरे चरणों में बाबा ,इस दुनिया में अंधेरा है। आए जो लेकर आंख में आंसू, जाए लेकर वह साथ तेरा है। ना चाहिए मुझे महल यह बंगले, चाहिए साथ तुम्हारा है।ना चाहिए मुझे महल यह बंगले, चाहिए साथ तुम्हारा है। खोल दिए सब रास्ते मेरे, श्याम प्यारे ने।सोए भाग्य जगा दिए रे, उस खाटू वाले ने।मेरे सोए भाग्य जगा दिए रे, उस खाटू वाले ने।

छोड़ के आया रे मैं सिर्फ सारे, कोई ना दिखाए यहां अपना है। तुझे आस लगाई है बाबा, अब तुम ही एक सपना है। रख ले मुझको दिल से लगा के, ना कोई यहां अपना है।रख ले मुझको दिल से लगा के, ना कोई यहां अपना है। सुन ली मेरी दिल की बात उस, नगरी वाले ने।सोए भाग्य जगा दिए रे, उस खाटू वाले ने।मेरे सोए भाग्य जगा दिए रे, उस खाटू वाले ने।

जिनका दीवानो सा हाल हुआ, उनको  श्याम से मेरे प्यार हुआ। कुछ ना मांगे वह लख दाता, बस भाव का भूखा मेरा यार हुआ। भर दी झोली खाली मेरी, उस पगड़ी वाले ने।सोए भाग्य जगा दिए रे, उस खाटू वाले ने।।मेरे सोए भाग्य जगा दिए रे, उस खाटू वाले ने

Leave a comment