Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Nache balaji by kanhaiya mittal ,राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी,balaji bhajan

राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में। हाथों में खड़ताल लेकर झूमें बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में।

रोम रोम में राम लगे हैं । राम जी के काज में बालाजी लगे हैं।रोम रोम में राम लगे हैं । राम जी के काज में बालाजी लगे हैं। राम नाम की धुन को सुनकर, मस्ती में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में।

दुनिया के लोग बालाजी के दीवाने। बालाजी मेरे राम के दीवाने।दुनिया के लोग बालाजी के दीवाने। बालाजी मेरे राम के दीवाने। दुनियादारी दीवानी कर दी, ऐसे नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में।

मंगल को जन्मे मंगल ही करते। मित्तल की झोली बालाजी भरते।मंगल को जन्मे मंगल ही करते। मित्तल की झोली बालाजी भरते। सच्चे मन से दर पर आजा, सच्चे मन से ढोक लगा जा, तुझको बना देंगे बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में।

राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में। हाथों में खड़ताल लेकर झूमें बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में नाचे बालाजी।राम जी के कीर्तन में।

Leave a comment