Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Hanuman matwala by romi,तुम जानते हो हनुमान को रवि हनुमत कितना मतवाला है,balaji bhajan

तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।बस सोच समझ के उदय होना, तेरा अंजनी सूत से पाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।

है सूर्य देव सुनो सूर्यवंश पर, संकट आया भारी है। उस संकट को हरने के लिए, सजीवन की तैयारी है।है सूर्य देव सुनो सूर्यवंश पर, संकट आया भारी है। उस संकट को हरने के लिए, सजीवन की तैयारी है। छीप कर रहना मत उग जाना, कहे आपसे अंजलि लाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।बस सोच समझ के उदय होना, तेरा अंजनी सूत से पाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।

दिनकर यह सुनो दिन कर दोगे, जो बात ना मेरी मानोगे। बचपन का रूप दिखाऊंगा, तब पवन पुत्र को जानोगे।दिनकर यह सुनो दिन कर दोगे, जो बात ना मेरी मानोगे। बचपन का रूप दिखाऊंगा, तब पवन पुत्र को जानोगे। मुख में फिर से तुम्हें रख लूंगा, मैं अपना समझ निवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।बस सोच समझ के उदय होना, तेरा अंजनी सूत से पाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।

लंका का किस्सा जानते हो, प्रभु राम की साख बनाई है। कपड़ा भी माचिस रावण का, फिर भी मैंने लंका जलाई है।लंका का किस्सा जानते हो, प्रभु राम की साख बनाई है। कपड़ा भी माचिस रावण का, फिर भी मैंने लंका जलाई है।जो बोलूं में मुख से बोलूं ,नहीं दिल में मेरे कोई काला हैतुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।बस सोच समझ के उदय होना, तेरा अंजनी सूत से पाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।

बल बुद्धि विद्या की खान है यह, बजरंगबली बलकारी है। भक्ति शक्ति के दाता है, रोमी भक्तों के हितकारी है।बल बुद्धि विद्या की खान है यह, बजरंगबली बलकारी है। भक्ति शक्ति के दाता है, रोमी भक्तों के हितकारी है। जो भी प्रभु राम का ध्यान धरे ,खुश होते बजरंग बाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।बस सोच समझ के उदय होना, तेरा अंजनी सूत से पाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।

तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।बस सोच समझ के उदय होना, तेरा अंजनी सूत से पाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।तुम जानते हो हनुमान को रवि, हनुमत कितना मतवाला है।

Leave a comment