Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Pyara hai bajrang bala,मेरा है बजरंग बाला  प्यारा है बजरंग बाला,balaji bhajan

मां अंजनी का राज दुलारा ,श्री राम का सेवक प्यारा, मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।

भक्त शिरोमणि तुम हो कहाते ,सारे काज सुगम बनाते।भक्त शिरोमणि तुम हो कहाते ,सारे कारज सुगम बनाते। संकट को मिटाने वाला, सब की बिगड़ी  बनाने वाला,मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।

लाल लंगोटा तन पर सा, हाथ में इनके ध्वजा विराजे।लाल लंगोटा तन पर सा, हाथ में इनके ध्वजा विराजे। सागर को लांघने वाला लंका को जलाने वाला,मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।

गुलशन तेरी महिमा गाए, श्री चरणों में शीश झुकाए।गुलशन तेरी महिमा गाए, श्री चरणों में शीश झुकाए। लेकर राम नाम की माला, तेरे भजनों को लिख डाला,मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।

मां अंजनी का राज दुलारा ,श्री राम का सेवक प्यारा, मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।मेरा है बजरंग बाला, प्यारा है बजरंग बाला।

Leave a comment