ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू। बिगड़ी बना दी, खुशियां लुटा दी ,जिंदगी की तूने बंद गाड़ी चला दी। दिल करता है मैं तो छम छम नाचू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।
द्वार तेरे जो भी आया, उसका तो हुआ उद्धार है। बिन मांगे देने वाला, कलयुग में लख दातार है। चिंता मिटा दी, राह दिखा दी, सोई हुई तूने, तकदीर जगा दी। बनके दीवाना तेरा खुद को लुटा दूं।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।
नाम दिया पहचान दिलाई ,शोहरत दौलत इज्जत दी। प्यार दिया परिवार दिया, और मुझ पर अपनी रहमत की। अपना बनाया गले से लगाया। मुझको फकीर से राजा बनाया। तेरा एहसान में कैसे भुला दूं।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।
ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू। बिगड़ी बना दी, खुशियां लुटा दी ,जिंदगी की तूने बंद गाड़ी चला दी। दिल करता है मैं तो छम छम नाचू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।ओ खाटू वाले बाबा तूने किया कैसा जादू।