बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली। जागो जागो पवन पुत्र बलदाई, सीताराम की तुम्हें दुहाई।जागो पवन पुत्र बलदाई, सीताराम की तुम्हें दुहाई। तेरी कृपा से सारी मुसीबत, भक्तों की है टली टली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।
जब-जब संकट राम पे आया, तुमने रूद्र रूप है दिखाया। पार गए तुम, उड़ कर सागर के। सीता को संदेश सुनाया। रावण की बगिया को उजाडा ।अक्षय पटक पटक कर मारा। तेरे सामने नहीं किसी की, एक भी है चली रे चली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।
ना कोई शक है अरे ना कोई शंका। राम नाम का बजाया डंका। लगे चीखने रावण के सिपाही। तुमने जलाई सोने की लंका। सर सर हवा लगी जब चलने। लंका लगी है धु धु जलने।आग फैल गई लंका नगरी ,बचे नगर ना गली गली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।
राम नाम का झंडा गा। चुन चुन कर के, दुष्टों को मारा। राम सिया की छवि दिखाई। जब अपने सीने को फाड़ा। सबकी बिगड़ी बनाने वाले, पीते राम नाम के प्याले। तुम्हें पुकारे लहरी बेधड़क, कर मेरी भी भली भली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।
बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली। जागो जागो पवन पुत्र बलदाई, सीताराम की तुम्हें दुहाई।जागो पवन पुत्र बलदाई, सीताराम की तुम्हें दुहाई। तेरी कृपा से सारी मुसीबत, भक्तों की है टली टली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।बजरंगबली बजरंगबली संकट काटो महाबली।