तर्ज,मनिहारी का भेष बनाया
सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।
अंदर मां का भवन बाहर लंगूर खड़े।अंदर मां का भवन बाहर लंगूर खड़े। ऊपर भैरव बाबा बलशाली,मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।
यहां ब्रम्हा भी है यहां विष्णु भी है।यहां ब्रम्हा भी है यहां विष्णु भी है।भोले बाबा भी है बलशाली,मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।
मां को ऐसे सजाओ जैसे कोई न सजा।मां को ऐसे सजाओ जैसे कोई न सजा।मां को चुनरी उढ़ाओ लाल वाली,मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।
मां ने तन भी दिया मां ने मन भी दिया।मां ने तन भी दिया मां ने मन भी दिया।मां ने किस्मत जगा दी हमारी,मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।
मां को भेंट चढ़ाओ मां को भोग लगाओ।मां को भेंट चढ़ाओ मां को भोग लगाओ।मां से गोद भरा लो खाली,मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।
सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।सब मिलके बजाओ ताली, मेरी मैया करेगी रखवाली।