तर्ज, जिंदगी प्यार का गीत है
ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से। झूठे नातों की परवाह नहीं,मेरा नाता है घनश्याम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से। झूठे नातों की परवाह नहीं,मेरा नाता है घनश्याम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से।
बीच मझधार में संवरा, बन माझी खड़ा है मेरे। क्यों नुमाइश में गम की करूं, यह गमों से बड़ा है मेरे।बीच मझधार में संवरा, बन माझी खड़ा है मेरे। क्यों नुमाइश में गम की करूं, यह गमों से बड़ा है मेरे। नहीं छोड़ेगा साथ कभी, यह भरोसा है की श्याम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से।
अब कहे कुछ जमाना मुझे, क्यों करूं फ़िक्र में सांवरे। हर घड़ी जुबां पे मेरे, तेरा ही जिकर सांवरे।अब कहे कुछ जमाना मुझे, क्यों करूं फ़िक्र में सांवरे। हर घड़ी जुबां पे मेरे, तेरा ही जिकर सांवरे। मेरी धड़कन चल सांवरे, बस तुम्हारे ही एक नाम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से।
तुम बचाना कन्हैया ऐसे, कभी टूटे ना तार मेरा। मुझे जन्नत की चाह नहीं, मिले बैकुंठ द्वार तेरा।तुम बचाना कन्हैया ऐसे, कभी टूटे ना तार मेरा। मुझे जन्नत की चाह नहीं, मिले बैकुंठ द्वार तेरा। है रसिक आस तुमसे प्रभु, गाऊं तेरे भजन सांवरे।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से।
ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से। झूठे नातों की परवाह नहीं,मेरा नाता है घनश्याम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से। झूठे नातों की परवाह नहीं,मेरा नाता है घनश्याम से।ऐसा रिश्ता बना श्याम से, जिंदगी बीते आराम से।