Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kanha holi khelan jayein,कान्हा ने राधा को रंग डारो,krishna bhajan

रंग डारो ना रंग डारो ना।रंग डारो ना रंग डारो ना।रंग डारो ना रंग डारो ना।रंग डारो ना रंग डारो ना। होली खेले कन्हैया बिरज में ,लेकर ग्वालन की टोली संग में।होली खेले कन्हैया बिरज में ,लेकर ग्वालन की टोली को संग में। वह बोले राधे-राधे निकली मैं बचके बचाके। रंग देना मुझको कान्हा आए मैं छीपके छीपा के। हर साल मुझे रंग जाते हो। ओ कान्हा होली खेलन जाए। विरज रंगों से भर आयो। राधे राधे राधे राधे  बोल। ओ राधा छूप छूप कर मुस्काए।ओ राधा छूप छूप कर मुस्काए। राधा तोहै ढूंढ नगर आयो।राधे राधे राधे राधे  बोल।

बाली उमरिया है मोरी कन्हैया, रंग डाली क्यों तुमने मोरी कलाइयां।बाली उमरिया है मोरी कन्हैया, रंग डाली क्यों तुमने मोरी कलाइयां। गोपिया सारी मुझे ही निहारे। काहे तू बस मुझ पर ही रंग डारे।काहे तू बस मुझ पर ही रंग डारे। ओ राधा तुझको जो रंग लगाऊं। प्रेम रंग से मैं रंग जाऊं। तुझसे जब जब नैना लडाऊ। कैसा लगे मैं कैसे बताऊं। आजा राधे मैं रंग लगाऊं। हो मेरी प्यारी राधे तू भी रंग लगा दे। तू मेरे रंग में रंग जा, मैं तेरे रंग में राधे। गुलाल यह मुझको लगा दे हो। कान्हा ने राधा को रंग डारो।कान्हा ने राधा को रंग डारो। श्याम रंग ऐसो चढ़ आयो। राधे राधे राधे राधे राधे हो।कान्हा ने राधा को रंग डारो। श्याम रंग ऐसो चढ़ आयो। राधे राधे राधे राधे राधे हो।

हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे।

Leave a comment