Categories
श्याम भजन लिरिक्स

aswaar Neele Ghode par,असवार नीले घोड़े पर  लिए वाण तीन है,shyam bhajan

असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है। देखो तो मेरा सांवरा कितना हसीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।

सोने का मुकुट शीश पर ,कुंडल है कान में। होठों पर मुरलिया सजी, चर्चा जहांन में।सोने का मुकुट शीश पर ,कुंडल है कान में। होठों पर मुरलिया सजी, चर्चा जहांन में। बागे में इसके कारीगरी कितने महीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।

मुस्कान मधुर अधरो की, मन को लुभा रही। चितवन की चोट दीवाना, दिल को बना रही।मुस्कान मधुर अधरो की, मन को लुभा रही। चितवन की चोट दीवाना, दिल को बना रही। सूरत सांवली लेकिन मन का रंगीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।

प्रेमी है प्रेमियों का यह, कर प्रेम देख लो। पलकों पर बिठा लेता है, कर प्यार इसको जो।प्रेमी है प्रेमियों का यह, कर प्रेम देख लो। पलकों पर बिठा लेता है, कर प्यार इसको जो। इसकी धड़क में बेधड़क, दिल लेता छीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।

असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है। देखो तो मेरा सांवरा कितना हसीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।असवार नीले घोड़े पर, लिए वाण तीन है।

Leave a comment