हो जाए तुमसे दिल की बातें, कट जाए सारी दुख की रातें।हो जाए तुमसे दिल की बातें, कट जाए सारी दुख की रातें। जब-जब प्रेम से बाबा हमसे नैन मिलाते हो। तुम धीर बंधाते हो हमको राह दिखाते हो।तुम धीर बंधाते हो हमको राह दिखाते हो। हारे के सहारे श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम, ओ शिश के दानी श्याम, कलयुग अवतारी श्याम।
खाटू बुलाया जब-जब तूने, मन में जोत जली है। तेरी कृपा से इस जग में मुझे ,सच्ची राह मिली है।खाटू बुलाया जब-जब तूने, मन में जोत जली है। तेरी कृपा से इस जग में मुझे ,सच्ची राह मिली है। जब जब हिम्मत हारू, उंगली पकड़ चलाते हो।जब जब हिम्मत हारू, उंगली पकड़ चलाते हो।तुम धीर बंधाते हो हमको राह दिखाते हो।तुम धीर बंधाते हो हमको राह दिखाते हो।हारे के सहारे श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम, ओ शिश के दानी श्याम, कलयुग अवतारी श्याम।
दर्शन से तेरी हिम्मत मिलती,मिलने तेरा सहारा है। तेरी राह पर चलने वाला ,कभी न हिम्मत हारा है।दर्शन से तेरी हिम्मत मिलती,मिलने तेरा सहारा है। तेरी राह पर चलने वाला ,कभी न हिम्मत हारा है। मन के हारे हालर है तेरी सबक सिखाते हो।तुम धीर बंधाते हो हमको राह दिखाते हो।तुम धीर बंधाते हो हमको राह दिखाते हो।हारे के सहारे श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम, ओ शिश के दानी श्याम, कलयुग अवतारी श्याम।
नाम तुम्हारा लेकर जब-जब ,कोई काम किया है। श्याम तुम्हारी कृपा ने ,अच्छा परिणाम दिया है।नाम तुम्हारा लेकर जब-जब ,कोई काम किया है। श्याम तुम्हारी कृपा ने ,अच्छा परिणाम दिया है। रोमी जैसे नालायक को, गले लगाते हो।तुम धीर बंधाते हो हमको राह दिखाते हो।तुम धीर बंधाते हो हमको राह दिखाते हो।हारे के सहारे श्याम, मेरे खाटू वाले श्याम, ओ शिश के दानी श्याम, कलयुग अवतारी श्याम।