Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhole Mujhe Tu Chahiye lyrics by shekhar jaiswal,भोले मुझे तू चाहिए,shiv bhajan

मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।

सांसों में तुम हो भोले, बातों में तुम हो भोले। आंखों में तुम हो भोले, ख्वाबों में तुम हो भोले।सांसों में तुम हो भोले, बातों में तुम हो भोले। आंखों में तुम हो भोले, ख्वाबों में तुम हो भोले। कैसे हो यह सफर, चल पड़ा तेरे घर। बेखबर बेसबर ढूंढो तुझको नजर ईन नजर को तो तु चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।

तुझ में ही आस्था है ,तुझ से ही वास्ता है। तू ही मंजिल मेरी, तू मेरा रास्ता है।तुझ में ही आस्था है ,तुझ से ही वास्ता है। तू ही मंजिल मेरी, तू मेरा रास्ता है। सत्य तुम तू शिवम, तू ही सुंदरम। तेरी भक्ति को मेरा हुआ है जन्म। यह जन्म हर जन्म चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।

मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।मेरे भोले मुझे तू चाहिए।भोले मुझे तू चाहिए।

Leave a comment