Categories
श्याम भजन लिरिक्स

12 mahine Mela by kanhaiya mittal ,12 महीने खाटू वाले यार तेरा द्वारा सजदा रहदा है,shyam bhajan

12 महीने खाटू वाले यार, तेरा द्वारा सजदा रहदा है। हर ग्यारस पर श्याम धनी, अब मेला लगता रहदा ये।12 महीने चौबीस ग्यारस, तेरा द्वारा सजदा रहदा है।12 महीने खाटू वाले यार, तेरा द्वारा सजदा रहदा है।

भक्तों को कुछ भी जचता नही। तुझसे अच्छा कोई लगता नहीं।भक्तों को कुछ भी जचता नही। तुझसे अच्छा कोई लगता नहीं।भक्तों को कुछ भी जचता नही। तुझसे अच्छा कोई लगता नहीं। कितना है सोना मोर मुकुट तेरा, देख देख मन मेरा भरता नहीं। खुला ना तेरा दर बाबा, सतरंगी रंग दा रह्दा ये।12 महीने खाटू वाले यार, तेरा मेला लगदा रहदा ये।

फूलों का  सिंगार है ,बीच में बैठे सरकार है।फूलों का  सिंगार है ,बीच में बैठे सरकार है।फूलों का  सिंगार है ,बीच में बैठे सरकार है। भांत भांत का इत्र सांवरिया, आपके लिए सब लाए हैं। इतर तो ज्यादा सांवरिया, तेरा रूप महकता रहदा ये।12 महीने खाटू वाले यार, तेरा मेला लगदा रहदा ये।

मित्तल का तुमसे यही कहना।मुझको दिया जो सबको देना।मित्तल का तुमसे यही कहना।मुझको दिया जो सबको देना।मित्तल का तुमसे यही कहना।मुझको दिया जो सबको देना। है लख दातारी नाम तुम्हारा, लख लख के देते सांवरिया। झोली जो खाली ले आए, तो खाली न रहन बाबा देनदा ये।12 महीने खाटू वाले यार, तेरा मेला लगदा रहदा ये।

कोई तारा ना कोई सितारा, इतना चमकता रहता है। 12 महीने सांवरिया, तेरा चेहरा चमकता है।

Leave a comment