एक तेरा नाम मुझको काफी है, मेरा जीवन गुजारने के लिए।एक तेरा नाम मुझको काफी है, मेरा जीवन गुजारने के लिए। किसको देखूं, मैं छोड़ तुमको प्रभु। एक तुम ही हो निहारने के लिए।एक तेरा नाम।
मेरी धड़कन प्राण तुम हो प्रभु। इस दीवाने का मांन तुम हो प्रभु।मेरी धड़कन प्राण तुम हो प्रभु। इस दीवाने का मांन तुम हो प्रभु। मैंने दिल में छुपाया है कब से। तुमको भगवान दुलारने के लिए।एक तेरा नाम मुझको काफी है, मेरा जीवन गुजारने के लिए।एक तेरा नाम।
बड़ी किस्मत से तुमको पाया है। या कोई कर्म आगे आया है।बड़ी किस्मत से तुमको पाया है। या कोई कर्म आगे आया है। हर घड़ी तुम हो मेरा हमसाया। अब ना कोई पुकारने के लिए।एक तेरा नाम मुझको काफी है, मेरा जीवन गुजारने के लिए।एक तेरा नाम।
तुम निभा लेना मुझको जैसा हूं। तुम ही जानो प्रभु मैं कैसा हूं।तुम निभा लेना मुझको जैसा हूं। तुम ही जानो प्रभु मैं कैसा हूं। दास पंकज खड़ा है चरणों में। अपनी बिगड़ी संवारने के लिए।एक तेरा नाम मुझको काफी है, मेरा जीवन गुजारने के लिए।एक तेरा नाम।
एक तेरा नाम मुझको काफी है, मेरा जीवन गुजारने के लिए।एक तेरा नाम मुझको काफी है, मेरा जीवन गुजारने के लिए। किसको देखूं, मैं छोड़ तुमको प्रभु। एक तुम ही हो निहारने के लिए।एक तेरा नाम।