Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tere Naam Ka Jhanda lahare,तेरे नाम का झंडा लहरे सारे जहांन में,shyam bhajan

आ जाओ खाटू वाले, इस दिल के मकान में। तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।

आ जाना अब तो आंख में, आंसू भी आ गए। इस दिल में लेकर बात जरा सी खास आ गए, तेरे पास आ गए। झाड़ा मोर छड़ी का कर दो ,मानूंगा एहसान में।तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।आ जाओ खाटू वाले, इस दिल के मकान में। तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।

आए हैं शरण तुम्हारी श्याम बाबा प्यार करो, प्रेमी का उद्धार करो। आंखों में लिखा है पढ़ लो, हूं कितना परेशान में।तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।आ जाओ खाटू वाले, इस दिल के मकान में। तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।

आ जाओ खाटू वाले, इस दिल के मकान में। तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।आ जाओ खाटू वाले, इस दिल के मकान में। तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।तेरे नाम का झंडा लहरे, सारे जहांन में।

Leave a comment