Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mahakumbh me dubki laga,महाकुंभ में डुबकी लगा  महादेव जी मिल जाएंगे,shiv bhajan

हर र गंगे नमः शिवाय। गंगा हां हां शंभू समाए।हर हर गंगे नमः शिवाय। गंगा जहां वहां शंभू समाए। गंगा की धारा शिव शिव गाए।गंगा जहां वहां शंभू समाए।

महाकुंभ में डुबकी लगा, महादेव जी मिल जाएंगे।हर हर गंगे नमः शिवाय। गंगा जहां वहां शंभू समाए।महाकुंभ में डुबकी लगा, महादेव जी मिल जाएंगे। गंगा की लहरों में तुझे,शिव गंगाधर दिख जायेंगे। उत्तरा है स्वर्ग प्रयाग में। रख आस्था अनुराग में। शिवगंगा ही एक दिन तुझे, मुक्ति का पथ दिखलाएंगे।महाकुंभ में डुबकी लगा, महादेव जी मिल जाएंगे।गंगा की लहरों में तुझे,शिव गंगाधर दिख जायेंगे।हर हर गंगे नमः शिवाय। गंगा जहां वहां शंभू समाए।हर हर गंगे नमः शिवाय। गंगा जहां वहां शंभू समाए।

यह गंगा जमुना सरस्वती, शिव करुणा का पहार है।हर हर गंगे नमः शिवाय। गंगा जहां वहां शंभू समाए।हर हर गंगे नमः शिवाय। गंगा जहां वहां शंभू समाए।यह गंगा जमुना सरस्वती, शिव करुणा का उपहार है। धरती को प्यासा देखकर, शिव ने किया उपकार है। पानी समझना ना इसे, महाकुंभ अमृत धार है। जब तक है शिवगंगा यहां, तब तक ही संसार है। हो जाएंगे उस पार जो, गोते यहां लगाएंगे।महाकुंभ में डुबकी लगा, महादेव जी मिल जाएंगे।गंगा की लहरों में तुझे,शिव गंगाधर दिख जायेंगे।महाकुंभ में डुबकी लगा, महादेव जी मिल जाएंगे।महादेव जी मिल जाएंगे।महादेव जी मिल जाएंगे।

Leave a comment