सपने में मुझे कहे सांवरिया, मैं हूं पगले साथ तेरे। हाथ जोड़कर मैंने कह दिया, सर पर रख दो हाथ मेरे।सपने में मुझे कहे सांवरिया,
कभी किसी मुश्किल में कोई, बेटा जब घबराता है। सदा पिता बेटे के सर पर, अपना हाथ फिराता है।कभी किसी मुश्किल में कोई, बेटा जब घबराता है। सदा पिता बेटे के सर पर, अपना हाथ फिराता है। ऐसे ही कुछ हो गए बाबा, देखो आज हालात मेरे।हाथ जोड़कर मैंने कह दिया, सर पर रख दो हाथ मेरे।सपने में मुझे कहे सांवरिया,
थाम लो उंगली इस बेटे की, भटक कहीं ना जाऊं मैं। कभी न छूटे साथ तुम्हारा, बहक कभी ना जाऊं मैं।थाम लो उंगली इस बेटे की, भटक कहीं ना जाऊं मैं। कभी न छूटे साथ तुम्हारा, बहक कभी ना जाऊं मैं। चलूंगा तेरी उंगली पकड़ के, हर पल बाबा साथ तेरे।हाथ जोड़कर मैंने कह दिया, सर पर रख दो हाथ मेरे।सपने में मुझे कहे सांवरिया,
बोला मुझसे श्याम सांवरिया, साथ कभी ना छोडूं ना। अपने बच्चों से मैं पगले, अपना मुख कभी मोडू ना।बोला मुझसे श्याम सांवरिया, साथ कभी ना छोडूं ना। अपने बच्चों से मैं पगले, अपना मुख कभी मोडू ना। डर मत पगले करले भरोसा, संग रहूं दिन-रात तेरे।हाथ जोड़कर मैंने कह दिया, सर पर रख दो हाथ मेरे।सपने में मुझे कहे सांवरिया,
लगता जैसे खड़ा सिरहाने, कोई मुझे जगाता है। होले होले मेरे सर पर, अपना हाथ फिराता है।लगता जैसे खड़ा सिरहाने, कोई मुझे जगाता है। होले होले मेरे सर पर, अपना हाथ फिराता है। रोमी कहता सच हो सपना, सच्चे है जज्बात मेरे।हाथ जोड़कर मैंने कह दिया, सर पर रख दो हाथ मेरे।सपने में मुझे कहे सांवरिया,
सपने में मुझे कहे सांवरिया, मैं हूं पगले साथ तेरे। हाथ जोड़कर मैंने कह दिया, सर पर रख दो हाथ मेरे।सपने में मुझे कहे सांवरिया,