Categories
राम भजन लिरिक्स

Hamare sath shree ram hai by shahnaz akhtar,हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता,ram bhajan

हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता। शरण में रख दिया जब माथ ,तो किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।

मेरे श्री राम के दर पर संवर जाती है तकदीरे। प्रभु का नाम लेते ही बदल जाती है तासीरे।मेरे श्री राम के दर पर संवर जाती है तकदीरे। प्रभु का नाम लेते ही बदल जाती है तासीरे। मेरे श्री राम रखते हैं हर एक के काम की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।

लगन श्री राम की लगी नहीं है, जग से मोह माया। मेरे संग संग में रहती है, मेरे श्री राम की छाया।लगन श्री राम की लगी नहीं है, जग से मोह माया। मेरे संग संग में रहती है, मेरे श्री राम की छाया। श्री राम मेरे हैं आठों याम तो किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।

की जप ले नाम तुम श्री राम का, बन राम दीवाना। बना  श्री राम धुनी तू केवल वन राम मस्ताना।की जप ले नाम तुम श्री राम का, बन राम दीवाना। बना  श्री राम धुनी तू केवल वन राम मस्ताना। प्रभु करते हैं जगत उद्धार, तो किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।

प्रतीक भी भक्ति में खोया रहे, श्री राम चरणों में। उमर सारी कटे शहनाज की, श्री राम चरणों में।प्रतीक भी भक्ति में खोया रहे, श्री राम चरणों में। उमर सारी कटे शहनाज की, श्री राम चरणों में। मेरे हर सांस पर श्री राम ही किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।

हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता। शरण में रख दिया जब माथ ,तो किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।हमारे साथ है श्री राम तो, किस बात की चिंता।

Leave a comment