Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hath pakad kar chod na dena khatu wala sanwariya,हाथ पकड़ कर छोड़ न देना खाटू वाला सांवरिया,shyam bhajan

तर्ज,फूल तुम्हे भेजा है

हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया। मुखड़ा मुझसे मोड ना लेना, खाटू वाले सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना।

तन के रिश्ते बहुत है लेकिन,देता कोसाथ नहीं।तन के रिश्ते बहुत है लेकिन,देता कोई साथ नहीं।तन के रिश्ते बहुत है लेकिन,देता कोई साथ नहीं। धन दौलत के सब है भूखे, पूछे कोई बात नहीं। शिवा तुम्हारे नाम के बाबा, कुछ भी मुझको याद नहीं।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,

तेरे दर पर आन पड़ा हूं ,मुझको दास बना लेना। तेरे दर पर आन पड़ा हूं ,मुझको दास बना लेना। तेरे दर पर आन पड़ा हूं ,मुझको दास बना लेना। सोया भाग्य पड़ा बरसों से उसको आप जगा देना। दर-दर मारा भटक रहा हूं, मुझको राह दिखा देना।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,

कहे अनाड़ी बिना तुम्हारे, जीना मेरा मुश्किल है।कहे अनाड़ी बिना तुम्हारे, जीना मेरा मुश्किल है।कहे अनाड़ी बिना तुम्हारे, जीना मेरा मुश्किल है। दर-दर मारा भटक रहा हूं,ना जाने कहां मंजिल है। चंद्र तेरे भजन सुनाये, तू धड़कन में शामिल है।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,

हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया। मुखड़ा मुझसे मोड ना लेना, खाटू वाले सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना,खाटू वाला सांवरिया।हाथ पकड़ कर छोड़ न देना।

Leave a comment