Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Chale aao mohan bhanwar me naaw by rohit tiwari,भंवर में नाव है मोहन कहां हो तुम चले आओ,krishna bhajan

भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ। प्रभु इस भक्त की अर्जी पे, थोड़ा ध्यान दे जाओ।प्रभु इस भक्त की अर्जी पे, थोड़ा ध्यान दे जाओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।

देख में तेरा पुजारी,तुझ पे जाऊं बलिहारी।उमर जो बीती अबतक,ये भी है दया ुम्हारी।देख में तेरा पुजारी,तुझ पे जाऊं बलिहारी।उमर जो बीती अबतक,ये भी है दया तुम्हारी। दयालु अपनी दया का थोड़ा सा मान दे जाओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।

डूबती नैया का तो, सदा ही श्याम सहारा। बचाते लाज हो उसकी, जिसने तेरा नाम पुकारा।डूबती नैया का तो, सदा ही श्याम सहारा। बचाते लाज हो उसकी, जिसने तेरा नाम पुकारा। भक्त तेरा ना हा, प्रभु इसको जीता जाओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।

जग की बिगड़ी को बनाते, पूरा करते हर सपना। माफ कर दो नादानी, बना लो मुझको अपना।जग की बिगड़ी को बनाते, पूरा करते हर सपना। माफ कर दो नादानी, बना लो मुझको अपना। कहे संयोग है कान्हा, भक्ति का दान दे जाओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।

भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ। प्रभु इस भक्त की अर्जी पे, थोड़ा ध्यान दे जाओ।प्रभु इस भक्त की अर्जी पे, थोड़ा ध्यान दे जाओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।भंवर में नाव है मोहन,कहां हो तुम चले आओ।

Leave a comment