नजरे दया की मेरे श्याम खोलो। मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो।नजरे दया की।
तेरा ही था मैं तेरा ही रहूंगा। जो कुछ कहूंगा तुमसे कहूंगा। दुनिया के ताने अब ना सहूंगा, जो कुछ कहूंगा तुमसे कहूंगा। मेरे सब्र को बाबा इतना ना तोलो।मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो। मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो।नजरे दया की।
मेरे हाल पर बाबा हंसती है दुनिया। सच में कहूं तो बरसती है दुनिया। सेवक पर तेरे ताने कसती है दुनिया।सच में कहूं तो बरसती है दुनिया। कृपा करके तुम तो मेरे संग में होलो।मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो। मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो।नजरे दया की।
बिन तेरे अपना नहीं है गुजारा। बड़ी ही उम्मीदो से तुमको पुकारा। तेरा यह सेवक क्यों फिरे मारा मारा।बड़ी ही उम्मीदो से तुमको पुकारा। बिखर में रहा हूं तनिक तो संजोलो।मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो। मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो।नजरे दया की।
हुई भूल कोई मुझसे, उसको भुला दो। उंगली पड़कर रस्ता दिखा दो। रोमी को चरण में अपनी जगह दो।उंगली पड़कर रस्ता दिखा दो। भक्ति का रस मेरे जीवन में घोलो।मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो। मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो।नजरे दया की।
नजरे दया की मेरे श्याम खोलो। मेरे हक में बाबा एक बार बोलो।नजरे दया की मेरे श्याम खोलो।नजरे दया की।