खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए, मेरे घर को भी मंदिर बना जाइए।खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए, मेरे घर को भी मंदिर बना जाइए। मेरे नैनों को ज्यादा ना तरसाइये। करके लीले की असवारी आ जाइए। श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए। मेरे घर को मंदिर बना जाइए।खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए, मेरे घर को भी मंदिर बना जाइए।
तेरे चरणों में अर्जी लगाई प्रभु, तेरे रस्ते पर पलके बिछाई प्रभु।तेरे चरणों में अर्जी लगाई प्रभु, तेरे रस्ते पर पलके बिछाई प्रभु। इन नैनों को दर्शन दिखा जाइए।खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए,खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए, मेरे घर को भी मंदिर बना जाइए।
कच्ची कलियों का बागा मंगाया प्रभु, चूरमा देसी घी का बनाया प्रभु।कच्ची कलियों का बागा मंगाया प्रभु, चूरमा देसी घी का बनाया प्रभु। भोग रूपों मैं थोड़ा सा खा जाइए।खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए,खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए, मेरे घर को भी मंदिर बना जाइए।
याद रह रह के हमको सताती प्रभु, यह दुनिया भी दिल को दुखाती प्रभु।याद रह रह के हमको सताती प्रभु, यह दुनिया भी दिल को दुखाती प्रभु। मेरी बिगड़ी है किस्मत बना जाइए।खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए,खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए, मेरे घर को भी मंदिर बना जाइए।
तुमने लाखों की बिगड़ी बनाई प्रभु, दीन दुखियों पर ममता लुटाई प्रभु।तुमने लाखों की बिगड़ी बनाई प्रभु, दीन दुखियों पर ममता लुटाई प्रभु। हम भक्तों पर ममता लूटा जाइए।खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए,खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए, मेरे घर को भी मंदिर बना जाइए।
मेरे नैनों को ज्यादा ना तरसाइये। करके लीले की असवारी आ जाइए। श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए। मेरे घर को मंदिर बना जाइए।खाटू वाले मेरे घर में आ जाइए, मेरे घर को भी मंदिर बना जाइए।