Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Natho ka nath bholenath by shekhar jaiswal ,अनाथों का नाथ है तू मेरा भोलेनाथ है,shiv bhajan

अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है।

अकेला  नहीं हूं संग मेरे भोलेनाथ है। अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है।अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है। मेरा भोलेनाथ है तू मेरा शंभू नाथ है।अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है।अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है।

तेरे सिवा ना कोई मेरा है भोले। हर हर शंभू मेरी जुबा यही बोले।तेरे सिवा ना कोई मेरा है भोले। हर हर शंभू मेरी, जुबा यही बोले।हर हर शंभू मेरी, जुबा यही बोले। कालों का काल है तू मेरा महाकाल है।अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है।अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है।

मतलब की दुनिया के पग पग है में। तू ही तो संग मेरे, चला जब अकेले।मतलब की दुनिया के पग पग है में। तू ही तो संग मेरे, चला जब अकेले।चला जब अकेले। साया मेरा बनकर संभो, हर पल साथ है।अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है।अनाथों का नाथ है तू, मेरा भोलेनाथ है।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ,
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ।ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ,
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।

Leave a comment