लो मैं आ गया, रिंग्स से पैदल बाबा चल के। लो मैं आ गया, भक्तों का रेला संग में लेके। रंग रंगीला बाबा जी थारो प्यारो यो दरबार। सारी दुनिया में चले हैं थारी ही सरकार। तीन बाण रा धारी बाबा दे दो म्हाने प्यार।लो मैं आ गया, रिंग्स से पैदल बाबा चल के। लो मैं आ गया, भक्तों का रेला संग में लेके।
तुमने बुलाया तो मैं आ गया, तेरा श्रृंगार मन को भा गया। कैसे करूं मैं बाबा शुक्रिया। जो भी मांगा है तुझसे पा गया। चलकर मैं पैदल आया हूं समझो मेरा प्यार।लो मैं आ गया, रिंग्स से पैदल बाबा चल के। लो मैं आ गया, भक्तों का रेला संग में लेके।
तुझ पर विश्वास करके आया हूं। बड़ी दूर से तेरे पास में आया हूं। दुनिया की झोली भरते सांवरिया। पल भर न देरी करते सांवरिया। सुन सुन करके तेरी चर्चा हो गया तुझे प्यार।लो मैं आ गया, रिंग्स से पैदल बाबा चल के। लो मैं आ गया, भक्तों का रेला संग में लेके।
हाथों में एक निशान उठा लिया। जय जय जय जय, जय श्री श्याम गा लिया। रास्ते में रुकने का क्या काम है। मन में बसा लिया जय श्री श्याम है। सारी दुनिया जाने है तू मित्तल का ही यार है।लो मैं आ गया, रिंग्स से पैदल बाबा चल के। लो मैं आ गया, भक्तों का रेला संग में लेके।
लो मैं आ गया, रिंग्स से पैदल बाबा चल के। लो मैं आ गया, भक्तों का रेला संग में लेके। रंग रंगीला बाबा जी थारो प्यारो यो दरबार। सारी दुनिया में चले हैं थारी ही सरकार। तीन बाण रा धारी बाबा दे दो म्हाने प्यार।लो मैं आ गया, रिंग्स से पैदल बाबा चल के। लो मैं आ गया, भक्तों का रेला संग में लेके।