शिव शंकरा,शिव महेश्वरा, शशि शेखरा,श्री जटा धरा,दम दम दमके दमके,चम चम चमके चमके,गूंजे गूंजे बादलों में,शिव की पुकार होने दो।जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।
कुछ छोड़ने से कुछ मिले पर, कुछ ना कुछ रह जाएगा। चाहे समेटे लाख पर, मिट्टी में सब मिल जाएगा।कुछ छोड़ने से कुछ मिले पर, कुछ ना कुछ रह जाएगा। चाहे समेटे लाख पर, मिट्टी में सब मिल जाएगा। सब शून्य में मिल जाएगा, शिव नाम बस रह जाएगा। शिव सत्य है संसार है ,शिव रूप है सिंगार है। शिव गीत है शिव राग है। त्रि हस्त शिव वैराग है। अब जो मिले स्वीकार है। शिव शांति सुख सत्कार है। भटके रे मन कहां जब शिव यहां सब छूट जाने दो।जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।
जग झूठा वास्ता है, सांचा तेरा रास्ता है।जग झूठा वास्ता है, सांचा तेरा रास्ता है। धीरे-धीरे चल दिए तो, इसमें ही डूब जाने दो।जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।
जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।जय हो जय हो भोले शंकर,सृष्टि बनकर सब सम्हाले हो।बाबा केदार धामी,समय स्वामी,सृष्टि थामे हो।