Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Mera Khatu wala lakh Datar hai,मेरा खाटू वाला लखदातार है हारे हुए को पल में देता तार है,shyam bhajan

मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।वो लखदातार है बड़ा दिलदार है।वो लखदातार है बड़ा दिलदार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।

खाटू धाम की महिमा न्यारी। तेरी सूरत लगती प्यारी।खाटू धाम की महिमा न्यारी। तेरी सूरत लगती प्यारी। दिल को लुभाता तेरा तोरण द्वार है।हारे हुए को पल में देता तार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।

मोर छड़ी का एक ही झाड़ा ,पल में कष्टों का निपटारा।मोर छड़ी का एक ही झाड़ा ,पल में कष्टों का निपटारा। तेरी महिमा जाने सब संसार है।हारे हुए को पल में देता तार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।

अब तो बाबा घर मेरे आओ। बच्चों के सर हाथ फिरा।अब तो बाबा घर मेरे आओ। बच्चों के सर हाथ फिराओ। चाहे चिंटू बस तेरा दीदार है।हारे हुए को पल में देता तार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।

मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।वो लखदातार है बड़ा दिलदार है।वो लखदातार है बड़ा दिलदार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।मेरा खाटू वाला लखदातार है ,हारे हुए को पल में देता तार है।

Leave a comment