तर्ज,है प्रीत जहां की रीत सदा
हार गई इस जग से बाबा, मुझको आज ज़िताओ तुम। मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।हार गई इस जग से बाबा,
मैं पापी हूं अज्ञानी हूं, मैं मोह ममता की मारी हूं। मैं जैसी भी हूं श्याम प्रभु, मैं बाबा भक्त तुम्हारी हूं।मैं पापी हूं अज्ञानी हूं, मैं मोह ममता की मारी हूं। मैं जैसी भी हूं श्याम प्रभु, मैं बाबा भक्त तुम्हारी हूं। मैं तो खोटा सिक्का हूं, प्रभु मुझको आज चलाओ तुम।मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।हार गई इस जग से बाबा,
मैं तेरी तू मेरा गिरधर ,सबको आज बताना है। तुम ही एक सहारा मेरा, सबको आज दिखाना है।मैं तेरी तू मेरा गिरधर ,सबको आज बताना है। तुम ही एक सहारा मेरा, सबको आज दिखाना है। हंस रही दुनिया सारी, तो मेरी लाज बचाओ तुम।मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।हार गई इस जग से बाबा,
बाट देखती कपिल लाडली, तुमने देर लगाई है। अब तो आजा श्याम मेरे, आंख मेरी भर आई है।बाट देखती कपिल लाडली, तुमने देर लगाई है। अब तो आजा श्याम मेरे, आंख मेरी भर आई है। नहीं है मेरा इस दुनिया में, अब मेरे बन जाओ तुम। मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।हार गई इस जग से बाबा,
हार गई इस जग से बाबा, मुझको आज ज़िताओ तुम। मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।मां मोरबी के लला प्यारे, मां का वचन निभाओ तुम।हार गई इस जग से बाबा,