Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

ma Sherawali Tu Ma Mehra Wali Tu by prakash gandhi,मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू,durga bhajan

मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।अपने भक्तों की करती मां रखवाली तू।मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।अपने भक्तों की करती मां रखवाली तू।

लाल चुनरिया ओढ़ के मैया, बैठी तू पहाड़ों पे। खूब लगी है रौनक मैया, तेरे इन द्वारों पे।लाल चुनरिया ओढ़ के मैया, बैठी तू पहाड़ों पे। खूब लगी है रौनक मैया, तेरे इन द्वारों पे। हर चेहरे पर लाए मैया अब खुशहाली तुमां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।अपने भक्तों की करती मां रखवाली तू।मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।मां शेरावाली तू मां जोता वाली तू ।

करती मुरादे पूरी मैया, जो मांगा सो पाया। झोली भर ले गया जो मैया, खाली झोली आया।करती मुरादे पूरी मैया, जो मांगा सो पाया। झोली भर ले गया जो मैया, खाली झोली आया। बीच भंवर से नैया पार लगाने वाली तु।मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।अपने भक्तों की करती मां रखवाली तू।मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।मां शेरावाली तू मां जोता वाली तू ।

मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।अपने भक्तों की करती मां रखवाली तू।मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।अपने भक्तों की करती मां रखवाली तू।मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।अपने भक्तों की करती मां रखवाली तू।मां शेरावाली तू मां मेहरा वाली तू ।अपने भक्तों की करती मां रखवाली तू।

Leave a comment