Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Radha rani ke charan pyare pyare by Devi chitralekha,राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे,radha rani bhajan

मुझे और जगत से क्या लेना क्या लेना।राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे। श्यामा प्यारी के चरण प्यारे प्यारे ।मुझे और जगत से क्या लेना क्या लेनामुझे और जगत से क्या लेना क्या लेना।



मेरे मन मतवाले, तू राधा नाम तो गा ले। तेरी पार करेंगी नैया, इन चरणों से प्रीत लगा ले।मेरे मन मतवाले, तू राधा नाम तो गा ले। तेरी पार करेंगी नैया, इन चरणों से प्रीत लगा ले। जपले राधे राधे नाम, तेरे पूरण होंगे काम।  और इसमें तेरा कुछ लागे ना।राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे। श्यामा प्यारी के चरण प्यारे प्यारे ।



मेरी राधा गोरी गोरी, वो है वृषभानु किशोरी। तुझे रखेंगी शरण में, चाहे प्रीत हो तेरी थोड़ी।मेरी राधा गोरी गोरी, वो है वृषभानु किशोरी। तुझे रखेंगी शरण में, चाहे प्रीत हो तेरी थोड़ी। जब तू बोले राधा नाम तुझे मिल जाए घनश्याम। क्योकि बिन राधे मुरली बाजे ना बाजे ना।राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे। श्यामा प्यारी के चरण प्यारे प्यारे ।



राधे राधे गाओगे, वृन्दावन आ जाओगे। वृन्दावन आ जाओगे,फिर वापस ना जाओगे।राधे राधे गाओगे, वृन्दावन आ जाओगे। वृन्दावन आ जाओगे,फिर वापस ना जाओगे। वृन्दावन की महारानी कण कण में राधा रानी। इन चरणों से दूर मन भागे ना भागे ना।राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे। श्यामा प्यारी के चरण प्यारे प्यारे ।

मुझे और जगत से क्या लेना क्या लेना।राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे। श्यामा प्यारी के चरण प्यारे प्यारे ।मुझे और जगत से क्या लेना क्या लेना।मुझे और जगत से क्या लेना क्या लेना।

Leave a comment