Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Gaura ke raj dulare,गौरा के राज दुलारे शिव की आंखों के तारे,ganesh ji bhajan

तर्ज, कजरा मोहब्बत वाला

गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे।गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे, गुण गाए सारा संसार, पूजे है तेरी जय जयकार

शोभा अति प्यारी तेरी, मूसे की सवारी तेरी, सदके में जाऊं बलिहारपूजे है तेरी जय जयकार।गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे।गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे, गुण गाए सारा संसार, पूजे है तेरी जय जयकार।

कानों में कुंडल सोहे माथे पर तिलक सिंदुरी।कानों में कुंडल सोहे माथे पर तिलक सिंदुरी। भक्तों के मन की करते आशा तुम हरदम पुरी। शरणागत की शुद लेते ,हर देते सब मजबूरी। प्रथम होती है पूजा, तुमसा कोई देव न दूजा। महिमा तुम्हारी है अपार,पूजे है तेरी जय जयकार।गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे।गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे, गुण गाए सारा संसार, पूजे है तेरी जय जयकार।

अद्भुत है रूप तुम्हारा, लीला भी है मनहारी। अचरज से देखे तुमको, जग सारा दुनिया सारी। गज बदन लंबोदर तुम, संकट हरता दुखहारी कोडी को काया देते, निर्धन को माया देते। खुशियां भी देते बेशुमार,पूजे है तेरी जय जयकार।गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे।गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे, गुण गाए सारा संसार, पूजे है तेरी जय जयकार।

तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश।

गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे।गौरा के राज दुलारे ,शिव की आंखों के तारे, गुण गाए सारा संसार, पूजे है तेरी जय जयकार।

Leave a comment