ओ मेरे खाटू वाले आंखें तरस रही है। तेरे दरस को बाबा देखो बरस रही है। मेरे दिल का ना पूछो क्या हाल बाबा जी। मने खाटू धाम, आन योगा कर दो हर बार बाबा जी।
तीन बाण के धारी बाबा, लीला तेरी न्यारी। हार कभी ना सकता जीसके, संग है तेरी यारी।तीन बाण के धारी बाबा, लीला तेरी न्यारी। हार कभी ना सकता जीसके, संग है तेरी यारी। मुझको भी अपना लो, मैं फिरता मारा मारा। इस झूठी दुनिया में बन जाओ मेरा सहारा। सीधी कर दो हां जिंदगी की चाल बाबा जी।मने खाटू धाम, आन योगा कर दो हर बार बाबा जी।मने खाटू धाम, आन योगा कर दो हर बार बाबा जी।
मित्तल के तो दिल में बाबा, बस गया तेरा चेहरा। हर पल तेरी बातें करता, है रंग चढ़ा है गहरा।मित्तल के तो दिल में बाबा, बस गया तेरा चेहरा। हर पल तेरी बातें करता, है रंग चढ़ा है गहरा। मेरे माता-पिता की उम्र लंबी कर दो। मेरे भाई बहन के सर पर हाथ भी धर दो। फिर मित्तल को रख लो जैसे हाल बाबा जी।मने खाटू धाम, आन योगा कर दो हर बार बाबा जी।मने खाटू धाम, आन योगा कर दो हर बार बाबा जी।
छोटा घर है मेरा बाबा, उसमें भी परेशानी। और किसी को क्या कहना जो, तुमने ही न मानी।छोटा घर है मेरा बाबा, उसमें भी परेशानी। और किसी को क्या कहना जो, तुमने ही न मानी। मेरी अर्जी सुन लो, दुखड़े दूर भगा दो। देखो हार रहा हूं आकर फर्ज निभा दो। कुछ करके दिखा दो कमाल बाबा जी।मने खाटू धाम, आन योगा कर दो हर बार बाबा जी।मने खाटू धाम, आन योगा कर दो हर बार बाबा जी।
ओ मेरे खाटू वाले आंखें तरस रही है। तेरे दरस को बाबा देखो बरस रही है। मेरे दिल का ना पूछो क्या हाल बाबा जी। मने खाटू धाम, आन योगा कर दो हर बार बाबा जी।