Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Dil ki samjho to baba,दिल की समझो तो बाबा समझो तुम मेरे दिल की,shyam bhajan

तुम्हें मालूम क्या बाबा, तुम कितने प्यारे लगते हो। मैं अपने दिल की कह दूं तो ,चांद से प्यारे लगते हो। तेरा सिंगार जो देखे, हम तो पागल से हो जाए। मिला के नैनो से नैना, हम तो घायल से हो जाए। तुम्हें घायल से दिल की बात बताना, है बड़ा मुश्किल। दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की।दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की। दिल की अब तुम ना सुनो तो, कौन हमारा कौन सुने। हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा।हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा। ओ बाबा बोल हमारा कौन सुने।

कानों का यह कुंडल ,तेरी आंख का कजरा। होठों की यह लाली, तेरा फूलों का गजरा।कानों का यह कुंडल ,तेरी आंख का कजरा। होठों की यह लाली, तेरा फूलों का गजरा। तेरा रूप यह बाबा मदहोश कर जाए। इतर की खुशबू यह, सारे जग को है महाकाये। तेरे दीवाने तुमसे आज ,यही कहने यहां आए। तेरे दर के अलावा हम, कहीं भी चैन नहीं पाए। तेरे सिंगार में भक्तों का थोड़ा प्यार है शामिल।दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की।दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल कीदिल की अब तुम ना सुनो तो, कौन हमारा कौन सुने। हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा।हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा। ओ बाबा बोल हमारा कौन सुने।दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की।

तेरे दीवानों की टोली, श्याम तेरे दर पर आए हैं। इजहार इश्क का आज तुमसे, करने आए हैं।तेरे दीवानों की टोली, श्याम तेरे दर पर आए हैं। इजहार इश्क का आज तुमसे, करने आए हैं। अपने चरणों में रहने दो, बाबा यह सब की है अर्जी। हमें अपनालो ठुकरा दो, यह बाबा तेरी है मर्जी। तुम्ही जानो यह पंकज प्यार का तेरे कितना है काबिल।दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की।दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की।दिल की अब तुम ना सुनो तो, कौन हमारा कौन सुने। हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा।हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा। ओ बाबा बोल हमारा कौन सुने।दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की।

Leave a comment