Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Deva padhare hai by shahnaz akhtar,देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं,ganesh ji bhajan

झूमो गाओ रे ढोल बजाओ रे। नाचो नचाओ रे,धूम मचाओ रे।झूमो गाओ रे ढोल बजाओ रे। नाचो नचाओ रे,धूम मचाओ रे। मंगल मूर्ति मंगल करने आए द्वारे हैं। देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।

मूषक पर बैठकर आए हैं बप्पा, खुशियों के मोती लाए। कुमकुम चंदन तिलक लगाए, मन को हमारे भाये।मूषक पर बैठकर आए हैं बप्पा, खुशियों के मोती लाए। कुमकुम चंदन तिलक लगाए, मन को हमारे भाये। रिद्धि है सिद्धि है शुभ लाभ भी संग, प्यारे-प्यारे है।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।

चंदन चौकी चौक पुराओ मंगल आरती गाओ। मोदक उनको भोग लगाओ, लड्डू थाल चढ़ाओ।चंदन चौकी चौक पुराओ मंगल आरती गाओ। मोदक उनको भोग लगाओ, लड्डू थाल चढ़ाओ। गणपति देवा के आने से, मीटे अंधियारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।

झूमो गाओ रे ढोल बजाओ रे। नाचो नचाओ रे,धूम मचाओ रे।झूमो गाओ रे ढोल बजाओ रे। नाचो नचाओ रे,धूम मचाओ रे। मंगल मूर्ति मंगल करने आए द्वारे हैं। देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।

देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।देवा पधारे हैं मेरे देवा पधारे हैं।

Leave a comment