Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Radha rani man barsana dham by nikhil verma,राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए,radha rani bhajan

मृदुल भासिनी राधा, सौंदर्य रासीनी राधा। नवल किशोरी राधा ती ही भोरी राधा। नित्य रासेश्वरी राधा, स्वयं परमेश्वरी राधा

राधा रानी साथ हो मेरे सब दुख सह जाऊं। दुख क्या मोह के जाले छूटे,जब राधे गाऊ। मेरे हर सुर में उनका ही नाम हो जाए। राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए।राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए। तेरे चरणों में बैठूं यह काम हो जाए।राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए।राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए।राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए। श्री राधा श्री राधा श्री राधा।

जिंदगी मैंने नाम तुम्हारे,जब से की है। लगता है कान्हा ने हाथ पकड़ कर, बातें की है। उन बातों में तेरा ही नाम हो जाए।राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए।राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए। तेरे नाम में सुबह से शाम हो जाए।राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए।राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए। श्री राधा श्री राधा श्री राधा।

मैं जब बरसाना आऊं ,मुझे अपने चरणों से लगाओ ना। मैं तो अधम हूं श्यामा ,मुझे अपना बनाओ ना

Leave a comment