Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Ma gauri ke lal by rajpal lakkha, मां गौरी के लाल जय जयकार जय जयकार,ganesh ji bhajan

जय जयकार जय जयकार,जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार। मेरे दीनदयाल,जय जयकार जय जयकार।जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।

गौरी नंदन पहले तुम्हें ध्याया है, श्री चरणों में आकर शीश नवाया है।गौरी नंदन पहले तुम्हें ध्याया है, श्री चरणों में आकर शीश नवाया है।पूजे ह संसार,जय जयकार जय जयकारमां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।

रिद्धि सिद्धि के देने वाले दाता हो, सब जीवों के तुम ही भाग्य विधाता हो।रिद्धि सिद्धि के देने वाले दाता हो, सब जीवों के तुम ही भाग्य विधाता हो। जग के पालनहार,जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।

मूसे के असवार ओ भगवान आ जाओ, इस लक्खा के आकर कष्ट मिटा जाओ।मूसे के असवार ओ भगवान आ जाओ, इस लक्खा के आकर कष्ट मिटा जाओ।जग ये करे पुकार ,जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।

मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार। मेरे दीनदयाल,जय जयकार जय जयकार।जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।मां गौरी के लाल, जय जयकार जय जयकार।

Leave a comment