Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Nath mera krishna murari hai by roshan prince,नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है सारे जग का पालन हार,krishna bhajan

नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार। नाथ मेरा श्याम मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।

धूंदो में श्याम रंग लागा, मेरा मन श्याम संग लागाधूंदो में श्याम रंग लागा, मेरा मन श्याम संग लागा। यह नटखट नैन, चुराए चैन, यह रोशन दुनिया सारी है।सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा श्याम मुरारी है, सारे जग का पालन हार।

श्याम मतवारा प्यारा है, यह प्यार नंद दुलारा है।श्याम मतवारा प्यारा है, यह प्यार नंद दुलारा है। है बैठा लाल, बिछाकर जा, प्रेम का कुंज बिहारी है।सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा श्याम मुरारी है, सारे जग का पालन हार।

श्याम की बंसी मन मोहे ,मुकुट पर मोर पंख सोहै।श्याम की बंसी मन मोहे ,मुकुट पर मोर पंख सोहै। यह मोहक छवि, लग रहा अभी, किसी ने नजर उतारी हैसारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा श्याम मुरारी है, सारे जग का पालन हार।

नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार। नाथ मेरा श्याम मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है, सारे जग का पालन हार।

Leave a comment