Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

tere hawale kanhaiya by devi chitralekha lyrics,कन्हैया साथ देना मेरा  मैं तेरे हवाले हूं,krishna bhajan

देख ली मैंने दुनियादारी, यह दुख की है बीमारी। आस तुम ही से है अब माधव, छोड़ शरण में आई तिहारी। तूने लाखों को है तारा, मुझे तेरा ही सहारा।तूने लाखों को है तारा, मुझे तेरा ही सहारा।मुझे तेरा ही सहारा। कन्हैया साथ देना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं। जरा सा ध्यान रखना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं।कन्हैया साथ देना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं। जरा सा ध्यान रखना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं।

तुम हो राधे जो कहे, सारे जग में जिसकी जय जय। तेरा हाथ जिसके सर पर ,उसको फिर किसी से क्या भय। तुम ही बंधु तुम शखा हो, इस जगत के तुम पिता हो।तुम ही बंधु तुम शखा हो, इस जगत के तुम पिता हो।इस जगत के तुम पिता हो।कन्हैया साथ देना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं। जरा सा ध्यान रखना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं।कन्हैया साथ देना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं। जरा सा ध्यान रखना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं।

रोक नहीं पाऊंगी आंसू, कब तक सारी रैन में जागूं। आस तुम्हीं से है अब मोहन, और मैं तुमसे क्या मांगू। तेरी दासी मैं बनूंगी, तेरी सेवा में करुंगी। अंत तक में अपने मुंह से, नाम तेरा ही पूंगी।नाम तेरा ही जपूंगी।कन्हैया साथ देना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं। जरा सा ध्यान रखना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं।कन्हैया साथ देना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं। जरा सा ध्यान रखना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं।

कन्हैया साथ देना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं। जरा सा ध्यान रखना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं।कन्हैया साथ देना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं। जरा सा ध्यान रखना मेरा, मैं तेरे हवाले हूं।

Leave a comment