Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mohan mere pyare by nikhil verma,कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम,krishna bhajan

ओ मोहन मेरे प्यारे, हम दिल तुझपे हारे तेरा ही नाम लेकर तुझे दिन रात पुकारे। आकर मेरा हाथ थाम लो जरा। कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम। तेरी चौखट पर ही बस जाए हम। तुझ में ही खोकर संवर जाए हम दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।

कान्हा मेरे दिल में शहर तूने भर दिया। तेरी तीखी नजरों ने जादू ऐसा कर दिया।कान्हा मेरे दिल में शहर तूने भर दिया। तेरी तीखी नजरों ने जादू ऐसा कर दिया। थोड़ा-थोड़ा हंस के कर हर तूने ढा दिया। तेरी इन अदाओं ने दीवाना मुझे कर दिया।दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।

मैं तो तेरी मुरली की धुन में ही खो गया। दुनियां दूर होकर मैं तो तेरा हो गया।मैं तो तेरी मुरली की धुन में ही खो गया। दुनियां दूर होकर मैं तो तेरा हो गया। तेरा ही तो नाम मुझे हरदम जपना है। कान्हा मेरे प्यारे बस एक तू ही अपना है।दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।

कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।कान्हा तेरा नाम लेकर चले आए हम। तेरे दर्शन पाकर मिट जाए गम।

Leave a comment