Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mere kanhaiya by Padmini kolhapure devi chitralekha ,मैं तेरी आंखों में डूबी रहूं मेरे कन्हैया,krishna bhajan

मैं तेरी आंखों में डूबी रहूं, मेरे कन्हैया। डूबी रहूं तेरी यादों में मोहना। बैठी रहूं तेरे चरणों में मोहना। सुबह शाम राधेश्याम गाति रहूं मेरे कन्हैया।मैं तेरी आंखों में डूबी रहूं, मेरे कन्हैया।

हर पल संग तेरे गुजरे मेरा, मेरे मनमोना। मैं तेरी बनू तू भी बन जा मेरा, मेरे मनमोहना। गाति रहूं तेरे गुण मेरे मोहना। बजती रहे तेरी धुन मेरे मोहना। मुरली बजाए तु मैं सुनती रहूं, मुरली बजैया।मैं तेरी आंखों में डूबी रहूं, मेरे कन्हैया।

कभी-कभी लगे तूने मुझको छुआ, मेरे प्रीतम पिया। कभी-कभी आंखों से ओझल हुआ, मुझे पागल किया। खोई रहूं तेरे सपनों में मोहना। तू ही तो है मेरे अपनों में मोहना। तेरे संग रास में डूबी रहूं रास रचैया।मैं तेरी आंखों में डूबी रहूं, मेरे कन्हैया।

मैं तेरी आंखों में डूबी रहूं, मेरे कन्हैया। डूबी रहूं तेरी यादों में मोहना। बैठी रहूं तेरे चरणों में मोहना। सुबह शाम राधेश्याम गाति रहूं मेरे कन्हैया।मैं तेरी आंखों में डूबी रहूं, मेरे कन्हैया।

Leave a comment