बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम। उस में बैठा सेठ सांवरा मुखड़े पर मुस्कान।बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम।
सजाया तेरा प्यार से फूल बंगला ,मनाया तेरा प्यार से फूल बंगला।सजाया तेरा प्यार से फूल बंगला ,मनाया तेरा प्यार से फूल बंगला।बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम।
लाल पीले फूलों में श्याम मेरा सजता है। आज तो दूल्हे जैसा श्याम मेरा लगता है।लाल पीले फूलों में श्याम मेरा सजता है। आज तो दूल्हे जैसा श्याम मेरा लगता है। फूलों से दरबार सजाया ,भक्तों के दिल को बड़ा भाया। नीले वाला लख दातारि खाटू की है शान।बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम।
सजाया तेरा प्यार से फूल बंगला ,मनाया तेरा प्यार से फूल बंगला।सजाया तेरा प्यार से फूल बंगला ,मनाया तेरा प्यार से फूल बंगला।बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम।
भक्तों ने तेरा फूल बंगला, मन से बड़ा सजाया है। इत्र की खुशबू से बंगला, भक्तों ने महाकाया है।भक्तों ने तेरा फूल बंगला, मन से बड़ा सजाया है। इत्र की खुशबू से बंगला, भक्तों ने महाकाया है। जो भी देखे श्याम का हो जाए, आनंद बरसे सुख पा जाए। सज के बैठा नीले वाला खाटू है पावन धाम।बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम।
सजाया तेरा प्यार से फूल बंगला ,मनाया तेरा प्यार से फूल बंगला।सजाया तेरा प्यार से फूल बंगला ,मनाया तेरा प्यार से फूल बंगला।बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम।
सजा रहे बांग्ला यह तेरा, श्याम प्रेमी आते रहे। श्याम लग रहे मेंले तेरे, दर्शन तेरा पाते रहे।सजा रहे बांग्ला यह तेरा, श्याम प्रेमी आते रहे। श्याम लग रहे मेंले तेरे, दर्शन तेरा पाते रहे। भरता रहे तू झोलिया सबकी, पल में बिगड़ी सबकी बनती। आए जो खाटू में एक बारी, कोई ना खाली जाए।बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम।
सजाया तेरा प्यार से फूल बंगला ,मनाया तेरा प्यार से फूल बंगला।सजाया तेरा प्यार से फूल बंगला ,मनाया तेरा प्यार से फूल बंगला।बड़ा सुंदर लगता है तेरा फूल बंगला श्याम। बड़ा प्यारा सजता है तेरा फुल बांग्ला श्याम।