दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं। करो स्वागत खाटू से सरकार आ रहे हैं।दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं।
आज हवाओं ने हमको, प्रभु का संदेश सुनाया है।प्रभु का संदेश सुनाया है।प्रभु का संदेश सुनाया है। मिलकर भक्त जनों ने यह, प्रभु का दरबार सजाया है। अंतर की खुशबू से दर को महका रहे हैं।दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं।
जोत जगाई प्रभु की मन में, यह विश्वास जगाया है।यह विश्वास जगाया है।यह विश्वास जगाया है। आज होंगे दर्शन प्रभु के, निर्मल होगी काया है। बैठ के नीले घोड़े पर दर्शन दिखा रहे हैं।दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं, सरकार आ रहे हैं, सरकार आ रहे हैं।
सज धज करके चरणों में ,बैठे देखो नर नारी है।बैठे देखो नर नारी है।बैठे देखो नर नारी है। मन में चाव सभी को, प्रभु के स्वागत की तैयारी है। बड़े भाव से भजन श्याम के सारे गा रहे हैं।दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं।
आज बनेगी बिगड़ी सबकी, होगी सब की सुनवाई।होगी सब की सुनवाई।होगी सब की सुनवाई। रोमी ने कीर्तन करवा के, अर्जी सबकी लगवाई। ले हाथों में मोर छड़ी वह लहरा रहे हैं।दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं।
दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं। करो स्वागत खाटू से सरकार आ रहे हैं।दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं,दातार आ रहे हैं।