Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Bato badhai janmashthmi aayi by saurabh madhukar ,बांटो आज बधाई सब बांटो आज बधाई,krishna bhajan

बांटो आज बधाई सब बांटो आज बधाई। जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।बांटो आज बधाई सब बांटो आज बधाई। जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।

भक्तों के उद्धार के खातिर ,कृष्ण कन्हैया आया। वृंदावन में खुशियां छाई, सबका मन हरसाया।भक्तों के उद्धार के खातिर ,कृष्ण कन्हैया आया। वृंदावन में खुशियां छाई, सबका मन हरसाया। सब थाल बजाओ मिलकर , प्रगटे हैं कृष्ण कन्हाई।जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।बांटो आज बधाई सब बांटो आज बधाई। जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।

मंद मंद मुस्काए देखो प्यार श्याम सलोना। कभी तो खेले बंसी के संग, कभी तो खेल खिलौना।मंद मंद मुस्काए देखो प्यार श्याम सलोना। कभी तो खेले बंसी के संग, कभी तो खेल खिलौना। कान्हा की देख के लीला मां फूली नहीं समाई।जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।बांटो आज बधाई सब बांटो आज बधाई। जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।

धन्य धन्य है गोकुल नगरी धन्य नंद का अंगना। स्वयं जहां पर झूल रहे हैं, कृष्ण कन्हैया पलना।धन्य धन्य है गोकुल नगरी धन्य नंद का अंगना। स्वयं जहां पर झूल रहे हैं, कृष्ण कन्हैया पलना। सौरभ मधुकर अंबर से देवों ने महिमा गाई।जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।बांटो आज बधाई सब बांटो आज बधाई। जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।

बांटो आज बधाई सब बांटो आज बधाई। जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।बांटो आज बधाई सब बांटो आज बधाई। जन्मा है गोपाला आई है, जन्माष्टमी आई।

Leave a comment