Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mere sanware by Devi chitralekha,तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे,krishna bhajan

तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे।तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे। तेरी अखियां है कजरारी कजरारी मेरे सांवरे।तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे।

ठुमक ठुमक जब चाले कान्हा, पग पैजानिया बाजे। टुकुर टुकुर देखे हैं मैया, पीत वस्त्र में साजे।ठुमक ठुमक जब चाले कान्हा, पग पैजानिया बाजे। टुकुर टुकुर देखे हैं मैया, पीत वस्त्र में साजे। लख वारी नजर उतारी, उतारी मेरे सांवरे।तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे।

छोटो सो है कान्हा मेरो, माखन रोज चूरावे। जब जब पकड़े मात यशोदा, मुकर मुकर वो जावे।छोटो सो है कान्हा मेरो, माखन रोज चूरावे। जब जब पकड़े मात यशोदा, मुकर मुकर वो जावे। समझा समझा मैं हारी, मैं हारी मेरे सांवरे।तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे।

बाल सखा संग जमुना तट पर ,खेल गेंद से नंदन। खेल खेल में लाला तूने, किया कालिया मर्दन।बाल सखा संग जमुना तट पर ,खेल गेंद से नंदन। खेल खेल में लाला तूने, किया कालिया मर्दन। माधव मदन मुरारी, तेरी लीला है न्यारी, है न्यारी सांवरे।तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे।

तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे।तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे। तेरी अखियां है कजरारी कजरारी मेरे सांवरे।तेरी सूरत पे बलिहारी बलिहारी मेरे सांवरे। तेरे मोर मुकुट पे वारी, मैं वारी मेरे सांवरे।

Leave a comment