Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Me radha bankar nachungi by abhilipsa panda ,मैं राधा बनकर नाचूंगी,krishna bhajan

श्याम सलोने तेरी छवि में ,मन मंदिर में बसाऊंगी। मान कर तुझको अपना पिया मैं, मीरा भी बन जाऊंगी। मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।

सखियों के संग पनघट पे मैं तो रास रचाऊंगी। आए कभी घर श्याम मेरे तो, राह में फूल बिछाऊंगी।सखियों के संग पनघट पे मैं तो रास रचाऊंगी। आए कभी घर श्याम मेरे तो, राह में फूल बिछाऊंगी। रंग जाऊंगी प्रेम के रंग में, मैं जोगन बन जाऊंगी।मान कर तुझको अपना पिया मैं, मीरा भी बन जाऊंगी। मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।

बरसाने की गली में मैं तो, रंग गुलाल उडाऊंगी। यमुना के तट ग्वाल बाल संग में तो गईया चराऊंगी।बरसाने की गली में मैं तो, रंग गुलाल उडाऊंगी। यमुना के तट ग्वाल बाल संग में तो गईया चराऊंगी। मिल जाएंगे उद्धव गर तो, हाले दिल का सुनाऊंगी।मान कर तुझको अपना पिया मैं, मीरा भी बन जाऊंगी। मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।

श्याम सलोने तेरी छवि में ,मन मंदिर में बसाऊंगी। मान कर तुझको अपना पिया मैं, मीरा भी बन जाऊंगी। मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।मैं राधा बनकर नाचूंगी।

Leave a comment