Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Liya hai kanha ne avtar by prakash gandhi ,खुल गए बंदी गृह के द्वार लिया है कान्हा ने अवतार,krishna bhajan

खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार। प्रभु की ऐसी लीला छाई, सो गए पहरेदार।

रात अंधेरी में भगवन ने, देखो है अवतार लिया। वासुदेव ने श्री कृष्ण को, यशोदा घर छोड़ दिया।रात अंधेरी में भगवन ने, देखो है अवतार लिया। वासुदेव ने श्री कृष्ण को, यशोदा घर छोड़ दिया। कहां जन्मे है कहां लगाए खुशियों के अंबार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।प्रभु की ऐसी लीला छाई, सो गए पहरेदार।

बांटे बधाई नंद बाबा और, आज खुशी से झूम रहे। धरती और अंबर भी देखो ,प्रभु की महिमा गा रहे। शिव शंकर और ब्रह्मा जी करे, वंदन बारंबार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।प्रभु की ऐसी लीला छाई, सो गए पहरेदार।

आकर के धरती पर प्रभु ने ,सब पापों का नाश किया। अत्याचारी कंस को देखो ,श्री कृष्ण ने मार दिया।आकर के धरती पर प्रभु ने ,सब पापों का नाश किया। अत्याचारी कंस को देखो ,श्री कृष्ण ने मार दिया। दास सिकंदर गाए प्रभु की महिमा अपरंपार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।प्रभु की ऐसी लीला छाई, सो गए पहरेदार।

खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।खुल गए बंदी गृह के द्वार, लिया है कान्हा ने अवतार।प्रभु की ऐसी लीला छाई, सो गए पहरेदार।

Leave a comment