नाचे गावे गोकुल सारो घर-घर बटे मिठाई। यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।
नंद बाबा के घर में देखो, उत्सव हो रहा आज। मन की साध हुई है पूरी, बहुत दिनों के बाद।नंद बाबा के घर में देखो, उत्सव हो रहा आज। मन की साध हुई है पूरी, बहुत दिनों के बाद। नाचे सारे लोग लुगाई सब ने धूम मचाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।
ब्रजभूमि हुई धन्य आज यो, जग में नाम कमाया। नंद के घर में नारायण, अवतारी बनकर आया।ब्रजभूमि हुई धन्य आज यो, जग में नाम कमाया। नंद के घर में नारायण, अवतारी बनकर आया। गोदी में ले पुलके मैया, सबसे बड़ी कमाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।
सर पर मोर छड़ी की शोभा, देख लला के प्यारी।। श्याम देह पर पीला झबला, पैजानिया पग न्यारी।सर पर मोर छड़ी की शोभा, देख लला के प्यारी।। श्याम देह पर पीला झबला, पैजानिया पग न्यारी। नजर लगे न मथे ऊपर बिंदी काली लगाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।
दादाजी ने कभी गोद में, सबको चाव चढ़ा। माता कहे कभी मैं दुलराऊं,छिन झपट्टे मां।दादाजी ने कभी गोद में, सबको चाव चढ़ा। माता कहे कभी मैं दुलराऊं,छिन झपट्टे मां। इसी बात पर अंशु उनकी होती रोज लड़ाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।
नाचे गावे गोकुल सारो घर-घर बटे मिठाई। यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।नाचे गावे गोकुल सारो घर-घर बटे मिठाई। यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।यशोदा जायो लल्ला बधाई हो बधाई।