हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है। होते हैं हम मायूस कभी, यह मोर छड़ी लहराता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।
यह मात पिता यह बंधु सखा, यह अपना पालन हारा है। हम सब तो इसके प्यारे हैं ,यह हमको जान से प्यारा है।यह मात पिता यह बंधु सखा, यह अपना पालन हारा है। हम सब तो इसके प्यारे हैं ,यह हमको जान से प्यारा है। हम सबको बुला कर खाटू में ,यह अपना प्यार लुटाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।
हो राहे कितनी कठिन मेरी, दिखती ना हो हमको मंजिल। मन हारा हो जब भी अपना, एक कदम भी चलना हो मुश्किल।हो राहे कितनी कठिन मेरी, दिखती ना हो हमको मंजिल। मन हारा हो जब भी अपना, एक कदम भी चलना हो मुश्किल। यह हाथ पकड़ कर बच्चों का, उन्हें मंजिल तक पहुंचाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।
जब चैन ना हो बेचैन हो दिल, नींदे अपनी उड़ जाती है। ऐसे में रो-रो कर हमको, जब श्याम की याद सताती है।जब चैन ना हो बेचैन हो दिल, नींदे अपनी उड़ जाती है। ऐसे में रो-रो कर हमको, जब श्याम की याद सताती है। झट आकर यह सर पर मेरे, अपना हाथ फिराता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।
हम गलती पर गलती करते हैं, फिर भी यह हमसे प्यार करें। हम नालायक बच्चों से यह, सदा मात-पिता सा व्यवहार करें।हम गलती पर गलती करते हैं, फिर भी यह हमसे प्यार करें। हम नालायक बच्चों से यह, सदा मात-पिता सा व्यवहार करें। यह कान पड़कर रोमी के, हर गलती पर समझाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।
हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है। होते हैं हम मायूस कभी, यह मोर छड़ी लहराता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।हम लाडले खाटू वाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।