श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम ,मेरे श्याम श्याम मेरे श्यामा। श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम, मेरे खाटू श्याम मेरे श्यामा। ओ मेरे श्यामा,ओ मेरे श्यामा,
श्याम बाबा बड़े प्यारे मेरे बाबा बड़े प्यारे,जो भी दर आए वह बाबा के दुलारे हैं।श्याम बाबा बड़े प्यारे मेरे बाबा बड़े प्यारे,जो भी दर आए वह बाबा के दुलारे हैं।
श्याम बाबा पधारे हैं, आज बाबा जी पधारे हैं।श्याम बाबा पधारे हैं, आज बाबा जी पधारे हैं। दर्शन होंगे उन्हें, जो बाबा जी के प्यारे हैं।दर्शन होंगे उन्हें, जो श्याम जी प्यारे है।
देख जी नहीं भरता है।देख जी नहीं भरता है। बिन देखूं श्याम तुम्हें ,मेरा जी नहीं भरता है।
मेरा सेठ निराला है। बाबा सेठ निराला है।मेरा सेठ निराला है। बाबा सेठ निराला है। जाने किसे सेठ कहे बाबा मतवाला है।
यहां श्याम दीवाने हैं, यहां बाबा के दीवाने हैं।यहां श्याम दीवाने हैं, यहां बाबा के दीवाने हैं। जो भी श्री श्याम कहे वह किस्मत वाले हैं।
बाबा खाटू संवारे हैं। नीले घोड़े पर विराजे हैं।बाबा खाटू संवारे हैं। नीले घोड़े पर विराजे हैं। भक्तों ने पुकारा मिलकर बाबा दिल्ली पधारे हैं।
श्याम बाबा बड़े प्यारे मेरे बाबा बड़े प्यारे,जो भी दर आए वह बाबा के दुलारे हैं।श्याम बाबा बड़े प्यारे मेरे बाबा बड़े प्यारे,जो भी दर आए वह बाबा के दुलारे हैं।